Top 5 Cryptocurrency to Invest 2023. टॉप पाँच क्रिप्टोकरेंसी कौन कौन सी हैं?

हैलो दोस्तो उम्मीद है आप सब बहुत अच्छे होंगे। दोस्तो आज के इस Blog में मैं आपको Top 5 Cryptocurrency to Invest 2023 मतलब आप 2023 में कौन सी 5 Cryptocurrency में Investment करके आने वाले 1 से 2 सालों में अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं। अगर दोस्तो ये टॉप पाँच क्रिप्टोकरेंसी कौन कौन सी हैं? जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

वैसे तो दोस्तो Coinmarketcap के हिसाब से दुनियाँ भर में अभी के समय में बीस हज़ार के करीब क्रिप्टोकरेंसी हैं। दोस्तो आपको बता दूँ Coinmarketcap एक ऐसी प्राइस ट्रैकिंग वैबसाइट है जिसकी मदद से हम क्रिप्टोकरेंसी के बारे वो सारी चीजें पता कर सकते हैं।

जिनकी हमें क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग में जरूरत पड़ती है। जैसे क्रिप्टोकरेंसी की कीमत कितनी है, उसका वॉल्यूम कितना है, और उसका History में कीमत कितनी थी जैसी बहुत सी जानकारी हम Coinmarketcap की इस वैबसाइट से पता कर सकते हैं। 

अभी निवेश करने के लिए टॉप 5 क्रिप्टोकरेंसी

अगर दोस्तो आप अभी निवेश करने के लिए Cryptocurrency ढूंढ रहे हैं तो मैं आपकी इसमें मदद कर सकता हूँ। क्यूकि दोस्तो आपको Google या फिर Youtube पर ऐसे आर्टिकल या ब्लॉग मिल जाएंगे। जिसमें आपको उन्होने Cryptocurrency के नाम तो बताए होंगे लेकिन उन्होने आपको उन Cryptocurrency के काम क्या हैं, उनके प्रोटोकोल्स क्या हैं। ये नहीं बताया होगा।

लेकिन दोस्तो आपको इस आर्टिकल में मैं आपको अभी निवेश करने के लिए टॉप 5 क्रिप्टोकरेंसी के साथ साथ उनके काम क्या क्या हैं वो भी इस आर्टिकल में बताने वाला हूँ। 

तो दोस्तो ये लिस्ट इस प्रकार है।

 

Bitcoin (बिटकोइन)

Ethereum (इथेरियम)

BNB (बाइनैंस कोइन)

Cardano (कार्डानो)

Solana (सोलना)

तो हम अब जान लेते हैं अपनी लिस्ट की पहली क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin के बारे में। दोस्तो Bitcoin भी अन्य Cryptocurrency की तरह एक Cryptocurrency है। जिसे हम दुनियाँ की सबसे पहली Cryptocurrency बोल सकते हैं दोस्तो Bitcoin को साल 3 जनवरी 2009 में बनाया गया था।

जिसे एक Unknown Person सतोषी नाकामोतो ने बनाया था

और आपको ये जानकार हैरानी होगी। Satoshi Nakamoto जिन्होने Bitcoin को बनाया उन्हें आज तक कोई भी नही जनता  कि वो एक व्यक्ति है या फिर कोई एक संस्था है।

Bitcoin को क्यों बनाया गया?

अब दोस्तो हम ये जान लेते हैं Bitcoin को क्यों बनाया गया? दोस्तो Bitcoin को इंटरनेट के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के पास पैसे भेजने के लिए बनाया गया था। इसे हम एक Example से समझने की कोशिश करते हैं।

जब हम अपने मित्र के पास पैसे भेजते हैं तो हम Bank, PhonePe, Gpay, या फिर किसी अन्य UPI Marchant का सहारा लेते हैं। और इनके माध्यम से हम सिर्फ भारत में ही Payment कर सकते हैं।

क्यूकि ये सारे Payment नेटवर्क भारत में ही अपनी सेवाएं देते हैं। लेकिन हमारा कोई Friend या फिर Faimly Member भारत से बाहर किसी दूसरे देश में रहता है तो हमें किसी Exchange का सहारा लेना पड़ता है।

और यहाँ पर जो Transaction फीस लगती है वो बहुत ही ज्यादा High हो जाती है। कभी कभी तो ये फीस 10 से 15 परसेंट तक लग जाती है। 

और साथ ही इसमें जो समय लगता है वो बहुत ही ज्यादा लगता है और ये समय कम से कम 4 से 5 दिन का होता है।

लेकिन दोस्तो आप Bitcoin या फिर किसी भी अन्य Cryptocurrency का इस्तेमाल करके आप दुनियाँ के किसी भी कोने में 1 से 2 मिनट के अंदर पैसे भेज सकते हैं। और इसमें जो Transaction फीस लगती है वो बिल्कुल न के बराबर होती है। लगभग 1 रुपए से लेकर 100 रुपए तक मात्र

आप अगर Cryptocurrency का इस्तेमाल करके दुनिया के किसी भी कोने में 100 रुपए भेजो या फिर 1 करोड़

आपको जितनी फीस 100 रुपए भेजने के लिए देनी है उतनी ही 1 करोड़ रुपए भेजने पर

दूसरा इसका को सबसे बड़ा मेन कारण है वो है पारदर्शिता (Transperency) अब Bitcoin को क्यों बनाया गया? दोस्तो Bitcoin को बनाने का मेन कारण पारदर्शिता ही है।

देखिए जब हम बैंक से किसी के पास पैसे भेजते हैं या फिर Recieve करते हैं तो बैंक इसमें मध्यस्थ (Mediator) का काम करता है। यानि बैंक हमारी हर एक Transaction को ट्रैक कर रहा होता है।

जैसे आपने मेरे पास कितने रुपए भेजे, कब भेजे, क्यों भेजे? ये सारी चीजें बैंक को पता होती हैं। वैसे ही अगर आप किसी Exchange के माध्यम से कोई पैसा भेजते हैं तो उसमें Exchange को आपकी सारी डिटेल्स पता होती हैं।

चूंकि इसी वजह से सतोषी नाकामोतो ने Bitcoin का आविष्कार किया दोस्तो Cryptocurrency में कोई भी Mediator नही होता इसमें जो Transactions होती है वो एक Wallet से दूसरे Wallet में Blockchain Technology का इस्तेमाल करके होती हैं और इसी वजह से इसमें Transaction फीस भी बहुत कम हो जाती है।

दोस्तो अगर आप जानना चाहते हैं Blockchain Technology क्या होती है और ये कैसे काम करती हैं? तो आप ये वाला आर्टिकल पड़ सकते हैं।

अब दोस्तो हम Bitcoin को बनाने का कारण बिल्कुल सरल तरीके से समझ लेते हैं।

दोस्तो Bitcoin को साल 3 जनवरी 2009 में एक Unknown व्यक्ति सतोषी नाकामोतो ने बनाया था। जिसका प्रमुख कारण बैंक, थर्ड पार्टी, या फिर सेंट्रल अथॉरिटी के बिना ही पैसे को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के पास भेजने के लिए बनाया था।

Bitcoin कि कीमत कितनी है?

Bitcoin कि कीमत हम इस चार्ट से समझने कि कोशिश करते हैं।

मुझे Bitcoin क्यों खरीदना चाहिए?

अगर दोस्तो आप सोच रहे हैं मुझे Bitcoin क्यों खरीदना चाहिए? तो इसके लिए आप ये समझ सकते हैं Bitcoin की जो Maximum Supply है वो Limited है। यानि दोस्तो जितने भी Bitcoin बनेंगे वो सिर्फ 2 करोड़ 10 लाख ही Bitcoin बनेंगे इससे ज्यादा Bitcoin कोई चाह कर भी नहीं बना सकता।